Saturday, December 6, 2025

बीड़पारा रायगढ़ में आज निःशुल्‍क पेट रोग व जनरल मेडिसीन जांच शिविर का आयोजन रामकृष्‍ण केयर हास्पिटल रायपुर के डॉक्‍टर्स करेंगे शिविर में मरीजों की जांच

Must Read

रायगढ़। रामकृष्‍ण केयर हास्पिटल रायपुर एवं बज्‍मे हुसैन कमेटी (मुस्लिम समाज) रायगढ़ के संयुक्‍त तत्‍वावधान में पेट रोग (गैस्‍ट्रो) एवं जनरल मेडिसीन निरूशुल्‍क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन शनिवार 26 अप्रैल को रायगढ़ के मुस्लिम सराय, बीड़पारा में सुबह 11 बजे से 03बजे तक आयोजित है। इस निरूशुल्‍क जांच शिविर में रामकृष्‍ण केयर हास्पिटल रायपुर के डॉ. संतोष चावला (गेस्‍ट्रोलॉजी) तथा डॉ. सूरज भान (एमडी) द्वारा मरीजों की जांच की जायेगी तथा उक्‍त शिविर में ईसीजी टेस्‍ट, बीएमआई, बीपी, ब्‍लड सुगर की जांच निरूशुल्‍क की जायेगी।
इस वृहद आयोजन पर बज्‍मे हुसैन कमेटी रायगढ़ ने सभी शहरवासियों से उक्‍त निरूशुल्‍क जांच एवं परामर्श शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This