Friday, September 19, 2025

बालिका छात्रावास में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Must Read

रायगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन में एवं प्रधान जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ श्रीमती अंकिता मुदलियार न्यायाधीश सचिव के मार्गदर्शन में बालिका छात्रावास रायगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रावास के बच्चों को टोनही प्रताडना अधिनियम के बारे में बताते हुए समझाया गया कि किसी भी महिला को मानसिक रूप से प्रताडित करना अंधविश्वास पर आधारित प्रताडना है और ओझा जो कि इलाज करने तथा झाडफूंक, टोटका, मंत्र या किसी भी माध्यम से शक्तिहीन करने की शक्ति रखने का दावा करता है इस विषय में जानकारी दी, साथ ही लोकअदालत एक वैकल्पिक विवाद समाधान मंच है जहां ऐसे मामलों को जो आपसी समझौता में सुलझाया जा सकता हैै। जैसे बिजली, पानी, बैंक मारपीट मामलों को निपटाया जाता है साथ ही साथ निरूशुल्क विधिक सहायता के विषय में बताया गया।
शिविर में मोटर यान अधिनियम भारत में सड़क परिवहन वाहनों से जुड़े सभी पहलुओं को नियंत्रित करने वाला एक अधिनियम है, अधिनियम में लाइसेंस,मोटर वाहन का पंजीकरण यातायात नियम, बीमा आदि के विषय में छात्रावास के बच्चों को समझाया। आयोजित इस शिविर में उपस्थित शोभना कोष्टा विशेष न्यायाधीश अन्तर्गत एस.सी.एवं एस.टी. पी.ए. अधिनियम रायगढ, जगदीश राम तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश अन्तर्गत एन.डी.पी.एस.ध्विद्युत अधिनियम रायगढ़, देवेन्द्र साहू, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी.(पॉक्सो) रायगढ़, छात्रावास अधीक्षिका पूर्तिरात्रे एवं पोस्ट मैट्रिक श्रीमती प्रियंका गुप्ता अधीक्षिका साथ ही पैरालीगल वालिंटियर उपस्थित रहें।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This