Friday, September 19, 2025

युवती से छेड़खानी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा रिमांड पर

Must Read

रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में एक युवती से घर में घुसकर छेड़खानी और धमकी देने के मामले में चक्रधरनगर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है। मामला शुक्रवार 26 अप्रैल का है, जब एक स्थानीय युवती ने थाना चक्रधरनगर में अमन राजपूत, आकाश राजपूत और सुमित यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती का आरोप था कि ये तीनों युवक दोपहर के समय उसके घर में घुस आए और उसके साथ छेड़खानी करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 74 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कराया। महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर ने पीड़िता का बयान दर्ज किया, जिसमें युवती ने बयान में घटनाक्रम की पुष्टि की। इसके बाद युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी और अमन राजपूत (27 वर्ष) एवं सुमित यादव (24 वर्ष), दोनों निवासी छोटे अतरमुड़ा को हिरासत में ले लिया।
आरोपी सुमित यादव के खिलाफ पूर्व में भी चक्रधरनगर थाने में मारपीट और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त, उस पर पुलिस द्वारा पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। वहीं तीसरा आरोपी आकाश राजपूत, घर से फरार मिला, जिसकी तलाश के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This