Friday, September 19, 2025

ट्रेलर की ठोकर से बाईक सवार युवक की मौत घरघोड़ा के कटंगडीह के पास हुआ हादसा

Must Read

रायगढ़। बुधवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने बाईक सवार एक युवक को जोरदार ठोकर मार दिया। इस दौरान घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उक्त हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटंगडीह के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 जेबी 6421 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक क्रमांक सीजी 11 एएच 6910 में सवार शिव सिंह कंवर पिता फूल सिंह कंवर उम्र 26 निवासी बोकरामुड़ा थाना नागरदा जिला शक्ति को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे ट्रेलर के पहियों के नीचे शिव सिंह का सिर आ जाने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घरघोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए दुर्घटनाकारी वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जेलों में बढ़ती भीड़ पर जताई चिंता, राज्य सरकार और जेल डीजी को दिए निर्देश

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने राज्य की जेलों में बढ़ती भीड़ और कल्याण अधिकारियों की कमी पर गंभीर चिंता...

More Articles Like This