Tuesday, October 21, 2025

तेन्दु पत्ता तोड़ने के लिए युवक की पेड़ से गिरने पर हुई मौत

Must Read

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंगारी मे तेन्दु पेड़ पर चढ़े युवक की करेंट की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पीलाबर राठिया आज सुबह तेन्दु पत्ता तोड़ने भलवाही पथरा जंगल गया था भलवाही पथरा के जंगल मे स्थित पेड़ का तेन्दु पत्ता तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था तेन्दु पेड़ के बगल मे 11 केवी का तार गुजरा है। पीलांबर राठिया पत्ता तोड़ते पेड़ का डंगल तार को चपेट मे आया अपर युवक जमीन मे गिरा। जिसे तत्काल इलाज हेतु शासकीय अस्पताल घरघोड़ा लाया गया जहाँ डॉक्टर ने चेक करने पर बताया कि पिलाबर राठिया की मौत हो गई है  परिजनों ने घरघोड़ा पुलिस को घटना की सुचना दी गई है। परिजनों की सुचना पर थाना मे मर्ग कायम कर लिया गया है एएसआई खेमराज पटेल मामले की जाँच मे जुट गये है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This