Tuesday, July 1, 2025

अपेक्स बैंक में 9.91 करोड़ रुपये का घोटाला पूर्व शाखा प्रबंधक समेत तीन गिरफ्तार

Must Read

सारंगढ़। बरमकेला स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी (अपेक्स) बैंक शाखा में 9.91 करोड़ रुपये के गबन का बड़ा मामला उजागर हुआ है। इस आर्थिक अनियमितता में बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक डी.आर. वाघमारे सहित तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
जांच में सामने आया कि अप्रैल से नवंबर 2024 के बीच बैंक के कर्मचारियों ने 17 सहकारी समितियों के 887 किसानों के खातों का दुरुपयोग करते हुए फर्जी ऋण वितरण, बिना वाउचर नकद निकासी और खातों में हेराफेरी की। इस दौरान करीब 9.91 करोड़ रुपये का गबन किया गया।
बैंक की आंतरिक जांच और प्रबंधन की शिकायत पर बरमकेला पुलिस ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक डी.आर. वाघमारे को रायपुर से गिरफ्तार किया, जबकि लिपिक आशीष पटेल और गार्ड खीरदास महंत को स्थानीय स्तर पर पकड़ा गया। प्रबंधन ने आठ कर्मचारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस और बैंक दोनों ही मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है। बैंकिंग प्रणाली में इस तरह की सेंध को रोकने के लिए अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...

More Articles Like This