Thursday, December 18, 2025

जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07762-223750 पर दे सकते है सूचना

Must Read

रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में जिला कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 10 में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका फोन नंबर 07762-223750 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी, राहत एवं आपदा शाखा श्रीमती रेखा चन्द्रा मोबा.नं.97528-06153 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष आगामी 1 जून से चैबीस घंटा चालू रहेगी। आम नागरिकों से प्राप्त होने वाले शिकायत दर्ज करने हेतु वहां नगर सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें माह के 1 तारीख से 15 तारीख तक प्रातरू 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्री महेश साहू मोबा.नं.90398-65526 एवं श्री हरिशंकर चैहान मोबा.नं. 95757-04296 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह माह के 1 तारीख से 15 तारीख तक रात्रि 8 बजे से प्रातरू 8 बजे तक गजेन्द्र सिंह ठाकुर मोबा.नं. 93299-55828 तथा अजय कुमार निराला मोबा.नं.79992-08077, माह के 16 तारीख से माह के अंतिम तारीख तक प्रातरू 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक गजेन्द्र सिंह ठाकुर मोबा.नं.93299-55828 तथा अजय कुमार निराला मोबा.नं.79992-08077, माह के 16 तारीख से माह के अंतिम तारीख तक रात्रि 8 बजे से प्रातरू 8 बजे तक महेश साहू मोबा.नं.90398-65526 एवं हरिशंकर चैहान मोबा.नं. 95757-04296 की ड्यूटी लगाई गई है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This