Tuesday, July 1, 2025

मूंगफली चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीण की हत्या चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सपनई की घटना

Must Read

रायगढ़। मूंगफली चोरी का आरोप लगाते हुए एक सिरफिरे शख्स ने युवक की गाल पर न केवल तमाचा जड़ा, बल्कि डंडे से इस कदर धुनाई की कि सिर फूटने पर उसकी जान ही निकल गई,मामूली बात को लेकर उपजे विवाद में कत्ल का यह लोमहर्षक वारदात शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है,पुलिस ने हत्या के मुल्जिम को गिरफ्तार किया है।
दरअसल जिला मुख्यालय से तकरीबन 22 किलोमीटर दूर ग्राम सपनई में इस हत्याकांड से दहशत का माहौल है, ग्राम सपनई के बीच बस्ती में रहने वाले आरोपी बसंत सिदार के द्वारा गांव के ही फिटिंग पारा निवासी चेतन सिंह धनवार को मूंगफली चोरी करने का आरोप लगाकर झापड़ मार दिया यही नहीं विवाद बढ़ने पर डंडे से सिर में जोरदार प्रहार भी कर दिया।
नतीजतन बुरी तरह जख्मी युवक के प्राण पखेरू उड़ गए,वही जब मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो चक्रधर नगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला अपने टीम के साथ ग्राम सपनई पहुचें,और मौका मुआइना कर शव को कब्जे मे लेकर अपनी कार्यवाई शुरू की,पुलिस जाँच के दौरान वारदात के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के द्वारा कथन दिए जाने पर आरोपी के मेमोरेंडम कथन पर डंडा जब्त कर आरोपी बसंत सिदार गिरफ्तार को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...

More Articles Like This