Thursday, March 13, 2025

अमेरिका में 24 घंटे में चौथा बड़ा हमला, न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में भीषण गोलीबारी; 11 लोगों की मौत

Must Read

न्यूयॉर्कः अमेरिका पिछले 24 घंटे में ताबड़तोड़ हमलों से थर्रा गया है। अब अमेरिका के न्यूयार्क स्थित एक नाइट क्लब में भीषण गोलीबारी की खबर सामने आई है। इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया है। इससे पहले अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में बुधवार को आतंकी हमला हुआ, जिसमें आइएसआइएस के एक आतंकी ने कार चढ़ाकर 15 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

 

दूसरा हमला अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप के होटल के बाहर हुआ। इसमें टेस्ल के एक साइबर ट्रक में विस्फोट के बाद 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। इसके बाद अमेरिका के होनोलूलू में ब्लास्ट से 3 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। अब न्यूयॉर्क में यह चौथी बड़ी घटना घटी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग की यह घटना क्वींस के अमाजुरा नाइट क्लब में हुई।

कानून प्रवर्तन के सूत्रों के अनुसार जमैका में अमाजुरा इवेंट हॉल के पास, 1 जनवरी को रात 11:45 बजे के आसपास 103वें परिसर के भीतर यह गोलीबारी हुई। जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गोलीबारी में घायल हुए कम से कम तीन लोग इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराये गए हैं।

Latest News

शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने धरमजयगढ़ मुख्यालय के अंतिम छोर के गांवों तक पहुंचे कलेक्टर फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल में किसानों...

रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल आज जिले के विकासखंड मुख्यालय धरमजयगढ़ से तकरीबन 35 से 40 किलोमीटर दूर जिले के...

More Articles Like This