Wednesday, July 2, 2025

CG – रेत माफिया के गुर्गे गिरफ्तार, खंभे में बांधकर युवक के साथ किए थे मारपीट

Must Read

भाटापारा – जिले में खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद है. ताजा मामला गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम खपरीडीह से आया है, जहां एक युवक को गांव के चौक में खंभे से बांधकर पिटाई की गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पीड़ित परमेश्वर साहू ने गिधौरी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवक ने खनिज से जुड़े लोगों पर उसके साथ माइनिंग वालों का मुखबरी होने के शक में मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा, आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम बनाई है. अब तक चार आरोपी गया पटेल, दिलहरण कश्यप, केवल केंवट, यशवंत पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही बाकी दो आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. सभी आरोपी ग्राम खपरीडीह के रहने वाले हैं.

- Advertisement -
Latest News

खराब सड़क के विरोध में चक्काजाम करना पड़ा भारी, कांग्रेस विधायक, सरपंच समेत 12 जनप्रतिनिधियों पर FIR दर्ज

जांजगीर-चांपा: खराब सड़कों के विरोध में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायक ब्यास नारायण कश्यप, एक सरपंच व उनके पति समेत...

More Articles Like This