Thursday, July 31, 2025

पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में सेना के 13 जवानों की मौत, 10 घायल, 19 नागरिकों को भी आई चोट

Must Read

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में एक आत्मघाती हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई। वहीं, 10 गंभीर रुप से घायल हुए हैं। इस हमले में 19 आम नागरिकों को भी चोटें आई हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सैन्य काफिले में घुसा दिया। इसके बाद हुए धमाके में 13 सैनिक मारे गए, 10 सैन्यकर्मी और 19 नागरिक घायल हो गए। विस्फोट से आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

शेफाली जरीवाला की मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, जानें क्या बोले परिजन?

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण दो घरों की छतें भी गिर गईं, जिससे छह बच्चे घायल हो गए। अब तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, यह पाकिस्तान के सबसे तनावपूर्ण इलाकों में से एक है। यहां अक्सर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हमले होते रहे हैं।

CG Crime News : 3 सगी बहनों पर पुरानी रंजिश में चापड़ से हमला, कोरबा से आरोपी अमन पटेल गिरफ्तार

खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी हमले बढ़े

पाकिस्तान में पिछले कुछ समय में आतंकी हमले बढ़े हैं। खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी हमले तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में एक और बड़ा हमला पाकिस्तान की चिंता बढ़ाने वाला है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मार्च में पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उसने टीटीपी से संबंध रखने वाले 10 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है। दक्षिणी वजीरिस्तान में जंडोला चेकपोस्ट के पास फ्रंटियर कोर के शिविर पर एक आत्मघाती हमला हुआ था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया था।

पाकिस्तानी सेना पर हुए आतंकी हमले

पिछले एक साल में पाकिस्तानी सेना पर कई आतंकी हमले हुए हैं। दिसंबर 2024 में एक हमले में 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और 8 घायल हुए थे। यह हमला अफगानिस्तान सीमा के पास हुआ, जिसकी जिम्मेदारी टीटीपी ने ली। वहीं, जनवरी में बलूच लिबरेशन आर्मी ने केच में 35 हमले किए, जिसमें 94 सैनिकों की मौत का दावा किया गया। जून में ग्वादर के सयाबद में बलोच आर्मी ने हमला किया था, जिसमें 16 सैनिकों के मारे जाने की खबर सामने आई थी।

- Advertisement -
Latest News

बेलपत्र से लेकर नंदी की सेवा तक, सावन में इन सात उपायों से बरसेगा महादेव का आशीर्वाद

Sawan 2025 lord shiva puja procedure: शिव कृपा बरसाने वाले सावन महीने में अब कुछ दिन बाकी रह गये हैं....

More Articles Like This