Tuesday, July 1, 2025

कोलकाता गैंगरेपः पीड़िता को गेट से घसीटकर अंदर ले गए दो आरोपी, CCTV फुटेज में सामने आई दरिंदगी

Must Read

कोलकाता : कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। वहीं इस मामले में राजनति भी शुरू हो गई है। शनिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी गठित की है। वहीं कोलकाता पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि दो आरोपी पीड़िता को कॉलेज के गेट से घसीटकर अंदर ले गए थे।

25 जून को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के गार्ड रूम में 24 साल की छात्रा के साथ रेप किया गया। इस मामले में कॉलेज के एक पूर्व छात्र समेत तीन लोग आरोपी हैं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी मनोजीत मिश्रा जब रेप कर रहा था तब अन्य दोनों आरोपी भी वहां मौजूद थे। पीड़िता ने उनके पैरों पर गिरकर रहम की भीख मांगी लेकिन उससे जबरदस्ती की गई। पुलिस ने कॉलेज के गार्ड को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गार्ड कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा था। वहीं घटना के वक्त वह ड्यूटी पर था लेकिन उसने छात्रा को बचाने की कोशिश नहीं की।

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि मनोजीत मिश्रा ने अन्य दो आरोपियों से छात्रा को अंदर लाने को कहा था। पुलिस अधिकारी ने कहा, सीसीटीवी फुटेज से महिला के आरोप सही साबित होते हैं। इसमें तीनों आरोपियों, महिला और गार्ड के मूवमेंट दिखाई देते हैं। फिलहाल फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुख्य आरोपी ने पीड़िता को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन छात्रा ने इनकार कर दिया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने गैंगरेप किया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी दी। मनोजीत मिश्रा टीएमसी की यूथ विंग का हिस्सा था। हालांकि टीएमसी ने कहा कि वह मनोजीत को कड़ी सजा दिलवाना चाहती है।

- Advertisement -
Latest News

Mangalwar Upay: मंगलवार को पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप, बजरंग बली दूर कर देंगे सभी कष्ट

मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित किया गया है। इस दिन बजरंग बली का सुमिरन करने मात्र से...

More Articles Like This