Friday, December 19, 2025

तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, हादसे में 6 मजदूरों की मौत

Must Read

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट से छह मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट केमिकल्स को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ, जिससे एक रूम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन और बचाव विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.

पटाखा बनाने वाली यह फैक्ट्री अप्पानायाकनपट्टी पंचायत के बोम्मयपुरम गांव में है, जिसे बालाजी नामक व्यक्ति चलाता है. यह घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में काम चल रहा था और कर्मचारी अपने नियमित काम पर लगे हुए थे. मृतक की पहचान वेलमुरुगन, नागराज, कन्नन, कामराज, शिवकुमार और मीनाक्षी सुंदरम के रूप में की गई, जो विस्फोट में जलकर मर गए. इसके अलावा, एक अन्य शख्स को गंभीर स्थिति में विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This