Thursday, July 3, 2025

CG BREAKING: जमीन विवाद ने लिया हिंसक मोड़, युवक पर चाकू और कूकर के ढक्कन से जानलेवा हमला

Must Read

बिलासपुर: शहर में एक बार फिर जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। इस बार मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। पीड़ित युवक की पहचान ओम यादव के रूप में हुई है, जो कस्तूरबा नगर, जरहा भांटा का निवासी है। गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार जारी है और परिजनों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है।

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विवाद जमीन को लेकर शुरू हुआ था। पीड़ित ओम यादव की सौतेली बुआ और उसके पति के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था। लेकिन यह पुरानी रंजिश अब हिंसक रूप ले चुकी है। आरोप है कि सौतेली

शेफाली जरीवाला का पहला बॉयफ्रेंड था TV का सुपरस्टार, रात के अंधेरे में हार्ट अटैक से गई थी जान, फिटनेस का था दीवाना

बुआ और उसके पति ने गुंडों को बुलाकर पहले से ही साजिश रची और योजनाबद्ध तरीके से युवक पर हमला करवाया। घटना के दिन युवक किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान उसे रास्ते में घेर लिया गया और चाकू से हमला कर दिया गया। हमलावरों ने न केवल चाकू से उस पर कई वार किए, बल्कि किचन में इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कूकर के ढक्कन से भी युवक का सिर फोड़ दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला अत्यंत क्रूर और निर्मम था।

- Advertisement -
Latest News

किरंदुल-विशाखापट्टनम और हिराखंड एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल, भारी बारिश से लैंड स्लाइड

बस्तर : बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक...

More Articles Like This