Thursday, July 3, 2025

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे

Must Read

दानापुर: बिहार के दानापुर में सगुना खगौल रोड में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगी है. बताया जा रहा है कि कॉम्पलेक्स के चौथे फ्लोर पर रेस्टोरेंट में ये आग लगी है. नीचे वाले फ्लोर पर zudio का शोरूम है. आसपास के लोगों की माने को आग की वजह से कई लोग रेस्टोरेंट में फंसे हुए हैं. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.

रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं.

caelum रेस्टोरेंट आशियाना महेंद्र एनक्लेव बिल्डिंग में 5वें और 6वें फ्लोर पर है. 5वें पर डाइनिंग रेस्टोरेंट है. ऊपर सेलिब्रेशन के लिए स्पेस है.

- Advertisement -
Latest News

Morning habits : सुबह उठकर जरूर करें ये 5 काम, आपका पूरा दिन बीतेगा अच्छा

Morning time remedy : सुबह का समय एक नई ऊर्जा, नई उम्मीद और उमंग लेकर आता है. इसलिए आपको अपने...

More Articles Like This