Saturday, July 12, 2025

रायगढ़ में बाढ़, राहत संबंधी सूचना देने नंबर जारी

Must Read

रायगढ़ : शहर में बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने नगर निगम आयुक्त बृजेश क्षत्रिय को युद्धस्तर पर प्रभावित इलाकों में आपदा राहत कार्यों के लिए निर्देशित किया है।

नगर निगम की टीम सुबह से ही प्रभावित इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि नगर निगम अधिकारी कर्मचारी व सफाई अमले सहित 200 से अधिक लोगों को टीमों में बांटकर काम किया जा रहा है। जेसीबी और पोकलेन भी लगाई गई हैं। शहर में वार्ड नंबर 19, 21, 22, भगवानपुर सहित अन्य दूसरे इलाकों में पानी निकासी की व्यवस्था के लिए टीमें काम कर रही है। जिससे जल भराव की समस्या को दूर किया जा सके।

नगर निगम आयुक्त क्षत्रिय ने बताया कि जहां जलभराव की स्थिति है वहां निकासी की व्यवस्था बना कर जल जमाव दूर किया जा रहा है। पूरे शहर में जहां-जहां जल भराव की स्थिति है उसे दूर करने के लिए टीमें काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को यदि शिफ्ट करने की जरूरत हुई तो कबीर चौक, बस स्टैंड और खर्रा घाट मंगल भवन में तैयारी रखी गई है। बाढ़ राहत के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा से कर सकते हैं संपर्क बाढ़ व जल जमाव राहत के लिए जिला नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा से +91-9752806153 पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है।

- Advertisement -
Latest News

पुराना नंबर नए वाहन में उपयोग करने की सुविधा, राज्य सरकार का जनता को बड़ा तोहफा

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने आम नागरिकों को वाहन पंजीयन में बड़ी राहत देते हुए पुराने वाहन के मनपसंद...

More Articles Like This