Wednesday, March 12, 2025

IND vs AUS: ऋषभ पंत की तूफानी फिफ्टी, स्कॉट बोलैंड का कहर, सिडनी टेस्ट में मुश्किल में टीम इंडिया; ऐसा रहा दूसरा दिन

Must Read

Australia vs India 5th Test Day 2 Highlights: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर है. पहली पारी में 4 रनों की मामूली सी बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 141 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. स्टम्प्स के समय रवींद्र जडेजा 39 गेंद में एक चौके के साथ 08 और वाशिंगटन सुंदर 17 गेंद में 06 रनों पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट झटके. भारत के लिए ऋषभ पंत ने तूफानी बैटिंग की. पंत ने 33 गेंद में 61 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले.

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत ठीक रही थी. 42 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी. फिर स्कॉट बोलैंड ने केएल राहुल को बोल्ड मार दिया. वह 20 गेंद में दो चौकों की मदद से 13 रनों पर आउट हुए. इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई. फिर यशस्वी जायसवाल 22 और विराट कोहली 06 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल भी 15 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

भारत ने 78 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. फिर ऋषभ पंत ने काउंटर अटैक किया. उन्होंने सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक जड़ा. पंत ने 33 गेंद में 61 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. नितीश कुमार रेड्डी का बल्ला नहीं चला. वह चार रन ही बना सके. अब रवींद्र जडेजा  39 गेंद में एक चौके के साथ 08 और वाशिंगटन सुंदर 17 गेंद में 06 रनों पर नाबाद हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक स्कॉट बोलैंड ने 42 रन देकर 4 विकेट झटके हैं. पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर को एक-एक विकेट मिला है. मिचेल स्टार्क की खूब धुनाई हुई है. उन्होंने चार ओवर में 36 रन दिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया 181 रनों पर हुआ ढेर 

इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 181 रनों पर ढेर हुई. इस तरह भारत ने 4 रनों की बढ़त हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल महफिल लूटी. भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पहला मैच खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा बहुत प्रभावित किया, जिन्होंने कंगारू टीम ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

Latest News

रायगढ़ में पहली बार जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी स्पर्धा का आयोजन

रायगढ़, रू अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत छत्तीसगढ़ आर्चरी एसोसिएशन के साथ  खेलों को प्रोत्साहन देने के...

More Articles Like This