Thursday, July 10, 2025

बलरामपुर में बारिश से हाहाकार, गागर नदी उफान पर ! तेज बहाव में अनियंत्रित होकर पुल से गिरा ट्रक

Must Read

Truck Overturn In River: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मानसून अपने पूरे शबाब पर है. बलरामपुर समेत पूरे जिले में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है. लगातार हो रही बारिश से गागर नदी उफान पर है और वो अपना विकराल रूप धारण कर लिया है. उफान के चलते नदी का पानी बीच पुल से सटकर बह रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस दौरान पुल से गुजरते हुए बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, यहां पुल पार करते समय आयशर ट्रक तेज बहाव में अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया. यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र की है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आवास एवं पर्यावरण विभाग की ली समीक्षा बैठक

नदी के तेज बहाव में बह गया ट्रक

ट्रक में चालक-परिचालक समेत कुल तीन लोग सवार थे. गनीमत ये रही कि ट्रक में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए.

क्या है युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिश्ते का सच? ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में हुआ खुलासा

बाल-बाल बचे ट्रक में सवार लोग

जानकारी के अनुसार, आयशर ट्रक नदी के ऊपर से पुल को पार कर रहा था. इस दौरान नदी में तेज बहाव होने से पानी पुल से सटकर बह रहा था, जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित हो गई और फिर नदी में पलट गई. ट्रक में चालक-परिचालक समेत 3 लोग सवार थे. हालांकि ये सभी बाल-बाल बच गए. बता दें कि मौके पर प्रशासन की तरफ से कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं है.

पुल पर हो गए कई गड्ढे

स्थानीय लोगों का कहना है कि मौके पर प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी. ट्रैफिक रोकने या वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए. पुल पर भी कई गड्ढे हो गए हैं.

- Advertisement -
Latest News

अघोर गुरुपीठ में CM विष्णुदेव साय ने गुरु दर्शन किए

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ प्रवास के दौरान ग्राम बनोरा स्थित...

More Articles Like This