रायगढ़: नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में मंगलवार को सत्ताधारी दल भाजपा को बहुमत होने के बावजूद महज दर्जन भर कांग्रेस पार्षदों ने विभिन्न प्रस्तावों पर गलत प्रक्रिया और आपत्ति दर्ज कराते हुए न केवल अपना विरोध दर्ज कराया बल्कि सभापति व महापौर को भी आड़े हाथ लिया। इस दौरान कुल 13 एजेंडों के तहत 1 हजार 778 करोड़ के विभिन्न निर्माण और विकास कार्यो को सदन में स्वीकृति दी गई।
बैठक के दौरान नेताप्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने भी एजेंडे को लेकर लिखित आपत्ति न केवल दर्ज कराई बल्कि भोजन अवकाश पश्चात शुरू हुए सम्मेलन के दौरान कुछ समय अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गई, जब नियारिया ने सभापति के समक्ष अपनी लिखित आपत्ति को जोर-जोर से पढ़ना शुरू कर दिया। इस दौरान भाजपा पार्षदों के विरोध और महापौर एवं एमआईसी सदस्यों के द्वारा एजेंडों पर आगे चर्चा करने के बाबत सभापति से मांग करने पर सभापति डिग्रीलाल साहू ने नेता प्रतिपक्ष नियारिया की आपत्ति को पढ़ने के दौरान ही 5 से लेकर 7 नंबर तक के एजेंडे को लगातार घोषित कर दिया। इसके बाद प्रस्तुत हुए एजेंडों पर भी कांग्रेस ने आपत्ति जताई।
इस दौरान जहां कांग्रेस पार्षदों ने सदन में प्रक्रिया का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए विकास के लिए साथ देने की बात कही तो महापौर सहित वरिष्ठ पार्षद आशीष ताम्रकार, हरि सराफ आदि ने कांग्रेस पार्षदों को विकास विरोधी बताया। एजेंडों पर चर्चा के दौरान रामनवमी आयोजन समिति को वृहद आयोजन के लिये प्रति वर्ष डेढ़ लाख रुपये की सहायता प्रदान करने पर आम सहमति बनी तो वहीं मीडियाकर्मियो के लिए राशि जारी करने पर भी भाजपा व कांग्रेस पार्षद सहित पूरा सदन सहमत नजर आया। इस दौरान कांग्रेस पार्षद लक्ष्मी साहू ने सभी वार्डों के पार्षदों की समस्याओं के समाधान की ओर प्रयास करने के लिए सदन का ध्यान आकृष्ट कराया, तो वहीं कांग्रेस पार्षदों ने प्रक्रिया के पालन नहीं करने के आरोप का जवाब देते हुए निगम कमिश्नर ने सदन की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
हालांकि कांग्रेस पार्षदों की सीमित संख्या के चलते सभी 13 एजेंडों को बहुमत से स्वीकृत कर दिया गया। सामान्य सभा में कुल 13 प्रस्ताव रखे गए थे। इसमें प्रस्ताव क्रमांक चार में मेजर रोड, सब अर्बन एरिया रोड, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, पॉन्ड लैक डेवलपमेंट, स्पोर्ट कंपलेक्स, न्यू मार्केट डेवलपमेंट, मल्टी लेवल पार्किंग, ट्रांसपोर्ट नगर, वाटर सप्लाई सीवरेज नेटवर्क, ट्रेड सेंटर, रूफटॉप सोलर एवं जंक्शन संबंधित 13 सब एजेंडा कार्य शामिल किए गए थे। सभी एजेंडा पर चर्चा करते हुए बहुमत से प्रस्ताव को पारित किया गया। सभी 13 एजेंडों में करीब 1778 करोड़ 52 लाख रुपये लागत के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों को सदन में स्वीकृति दी गई। प्रश्नकाल के दौरान प्रश्नों से संबंधित जवाब विभाग प्रमुख एमआईसी सदस्यों ने दिए। इस दौरान कई प्रस्ताव के संबंध में पार्षदगणों द्वारा किए गए प्रश्न एवं एस्टीमेट कार्यों से संबंधित विस्तार से पूर्ण जानकारी कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने दिए।