Sunday, July 13, 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से

Must Read

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 से 18 जुलाई तक चलेगा. सत्र से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. सत्ता और विपक्ष दोनों ही खेमों ने सत्र को लेकर रणनीति बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में आज कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक होने जा रही है, जिनमें विधानसभा सत्र की रूपरेखा पर गंभीर चर्चा की जाएगी.

राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में शाम 4 बजे आयोजित होने वाली बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे. इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे. बैठक में सरकार को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान घेरने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी. विधायक दल की बैठक में राज्य सरकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर उठाया जाएगा. संगठन द्वारा विधायकों को निर्देश दिया गया है कि सभी विधायक सक्रियता से सरकार की नाकामी को सदन में उजागर करें.

विधानसभा में विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के विधायकों के भी तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं. चूंकि राज्य सरकार को करीब डेढ़ साल हो गए हैं, इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भाजपा सरकार में हुई गड़बड़ियों के सवाल को प्रमुखता से उठाया जाएगा. किसानों को खाद बीज की समस्या, कानून व्यवस्था, युक्तियुक्त करण, कानून व्यवस्था, पेड़ की कटाई, अवैध रेत और अवैध शराब सहित अन्य मुद्दों को लेकर सवाल लगे हैं. इसके साथ भारत माला परियोजना में हुए भ्रष्टाचार पर इस बार भी सदन गरमा सकता है. ऐसे में सदन के अंदर गहमागहमी देखने को मिलेगी.

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ में छात्रा ने की आत्महत्या, स्कूल से निकाले जाने के बाद फंदे पर झूलती मिली लाश

रायपुर : छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा रायपुरा आरडीए काॅलोनी में रहती थी। बताया...

More Articles Like This