Sunday, July 20, 2025

गजराज हुए नाराज: रायगढ़ में बीती रात एक ग्रामीण पर हाथी का हमला, घालय से मिलने पहुंची वन विभाग की टीम

Must Read

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात हाथी ने एक ग्रामीण पर हमला करते हुए उसे घायल कर दिया। घायल को पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, लैलूंगा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमापाली बीट में बीती रात हाथी ने एक ग्रामीण आनंद उरांव 50 साल पर अचानक हमला कर दिया।

तेज रफ्तार का कहर, खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस; दो की मौत

बताया जा रहा है कि ग्रामीण का अचानक हाथी से सामना हो गया था, किसी तरह जान बचाकर ग्रामीण पास के घर में पहुंचा, जहां संजीवनी 108 की टीम को घटना से अवगत कराते बुलाया गया, जिसके बाद घायल को घरघोड़ा सिविल अस्पताल ले जाया गया। पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट को देखते हुए मौके पर मौजूद चिकित्सक ने तत्काल घायल ग्रामीण को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में  रेफर कर दिया।

विधानसभा में खाद-बीज की किल्लत पर कांग्रेस का हंगामा, गर्भगृह में घुसे 23 विधायक हुए निलंबित, सरकार ने किया स्थगन खारिज

हाथी के हमले से ग्रामीण के घायल हो जाने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घायल के परिजनों से मुलाकात करते हुए तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के तहत आगे कार्रवाई की जा रही है।

टोल प्लाज़ा में चक्काजाम पर NSUI अध्यक्ष समेत 9 पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज, रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर लगा था लंबा जाम

विदित रहे कि इन दिनों रायगढ़ जिले में हाथियों की संख्या में बढ़ोतरी देखा गया है। रोजाना भोजन की तलाश में हाथी गांव के करीब पहुंच कर नुकसान कर रहे हैं। वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम लगातार हाथियों के मुवमेंट पर नजर बनाये हुए प्रभावित गांव के ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest News

CG News: माओवादियों के प्रेशर IED की चपेट में आया किशोर, हालत नाजुक

बीजापुर : जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 16 साल का एक नाबालिग बुरी तरह जख्मी...

More Articles Like This