Tuesday, July 1, 2025

तिरुपति में हुआ बड़ा हादसा! एंबुलेंस ने श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत

Must Read

तिरुपति में सोमवार (6 जनवरी) को  एक बड़ा हादसा हो गया. यहां 108 एंबुलेंस ने श्रद्धालुओं के समूह को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. जानकारी के अनुसार,, एंबुलेंस ने पैदल तिरुमाला मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के एक समूह को टक्कर मार दी. यह दुर्घटना चंद्रगिरी मंडल के नरसिंहपुरम के पास हुई.

हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य श्रद्धालु घायल हो गए.मृतक महिलाओं की पहचान अन्नामय्या जिले के रामसमुद्रम मंडल के चंपलपल्ली निवासी पेड्डा रेड्डम्मा (40) और लक्ष्मम्मा (45) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों को तिरुपति के रुइया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानें कैसा हुआ हादसा

श्रद्धालु पुंगनूर से तिरुमाला स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर जा रहे थे, जबकि एंबुलेंस मदनपल्ली से एक मरीज को लेकर तिरुपति जा रही थी. दुर्घटना का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस को संदेह है कि इलाके में घना कोहरा होने के कारण यह दुर्घटना हुई. चंद्रगिरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि कई भक्त अलग-अलग स्थानों से पैदल चलकर तिरुमाला के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर तक पहुंचते हैं. आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों के विभिन्न हिस्सों से हजारों भक्त हर दिन मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं.

बापटला में हुई दो महिलाओं की हुई मौत

इस बीच, रविवार (5 जनवरी) देर रात बापटला जिले में एक घर में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई. यह घटना परचूर के तुरपु बाजार में आधी रात के बाद हुई. आग में दो बहनों की मौत हो गई, जबकि उनकी मां घायल हो गई. मृतकों की पहचान नागमणि (34) और माधवी लता (30) के रूप में हुई है. घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.

- Advertisement -
Latest News

Mangalwar Upay: मंगलवार को पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप, बजरंग बली दूर कर देंगे सभी कष्ट

मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित किया गया है। इस दिन बजरंग बली का सुमिरन करने मात्र से...

More Articles Like This