Sunday, July 20, 2025

अभनपुर में डबल मर्डर, बुजुर्ग दंपति की लाश खून से लथपथ मिली

Must Read

रायपुर: राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग पति-पत्नी की अज्ञात द्वारा गला रेतकर हत्या कर कर दी है। बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल है। लोगों ने आनन-फानन में इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।

सांसद ने नशेड़ी प्रधान अध्यापक को पकड़ा, मौके पर किया सस्पेंड

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अभनपुर थाने के बिरोदा गांव की है। यहां बुजुर्ग पति-पत्नी की अज्ञात बदमाश द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल है। लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। वारदात की जानकारी मिलते ही SP, ASP, CSP, TI समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं।

शराब घोटाला मामला : पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, EOW में दर्ज मामले पर फैसला सुरक्षित, ईडी को नाेटिस जारी कर तीन हफ्ते में मांगा जवाब

इतना ही नहीं पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक, डॉग स्क्वॉयड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस की टीम ने घर को सील कर दिया है और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस की टीम पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में भी जुट गई है।

- Advertisement -
Latest News

इजरायल यात्रा पूरी कर रायपुर लौंटी मेयर मीनल चौबे

रायपुर: नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे का कहना है कि इजरायल की हालिया यात्रा उनके लिए...

More Articles Like This