Shiv pujan vidhi : सावन का महीना चल रहा है. इस दौरान शिव भक्त भोलेनाथ की भक्ति में रमे होते हैं. क्योंकि श्रावण मास महादेव को अतिप्रिय है.सावन के महीने में भक्त शिव जी को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं. आपको बता दें कि शिव जी की पूजा संपन्न करने के बाद भक्त 3 बार महादेव के सामने ताली बजाते हैं. यह शिव पूजन का विशेष नियम है. आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों भोलेनाथ की पूजा में किया जाता है. आज के इस लेख में हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं…
झाड़ियों में छिपा था मगरमच्छ, महिला को मुंह में दबोचकर नहर में लेकर भागा, सामने आया खौफनाक वीडियो
क्यों बजाते हैं शिव जी की पूजा के बाद 3 ताली – Why do we clap 3 times after worshipping Lord Shiva?
शिवजी के सामने तीन बार ताली बजाने के पीछे तीन भाव जुड़े होते हैं. पहली ताली बजाकर भक्त शिव जी के सामने अपनी उपस्थिति जताते हैं. दूसरी ताली में भक्त शिव जी से प्रार्थना करते हैं कि उनके घर का भंडार सदा भरा रहे. वहीं तीसरी ताली के भाव में भक्त शिवजी से क्षमा प्रार्थना करते हैं, साथ ही उन्हें अपने चरणों में स्थान दें इस बात की कामना करते हैं.
पति घर पहुंचा तो नशे में टुन्न मिली पत्नी, खाना देने में जताई असमर्थ, हुई हत्या
इस बात का रखें खास ख्याल – In shiv ji puja take special care of this
आपको बता दें कि हर समय भगवान शिव के सामने ताली नहीं बजानी चाहिए, क्योंकि इससे शिव जी का ध्यान भंग होता है. बस शिवलिंग के सामने संध्यावंदन के समय ही ताली या घंटी बजानी चाहिए.
मान्यतानुसार, रावण और प्रभु श्रीराम ने भी शिव पूजन के बाद भोलेनाथ के सामने तीन बार ताली बजाई थी. भगवान राम ने सेतु निर्माण के दौरान शिव जी की पूजा की थी और तीन बार ताली बजाई थी, जिसके बाद सेतु का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था. वहीं, लंकाधिपती रावण ने शिवजी की पूजा करने के बाद तीन बार ताली बजाई थी जिसके बाद रावण को लंका का राजपाट मिला.