Monday, July 21, 2025

हवा में उड़ते विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश से यात्रियों में मचा हड़कंप, करनी पड़ी आपात लैंडिंग

Must Read

सिडार रैपिड्स (अमेरिका): अमेरिका में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने हवा में उड़ते विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश की और फ्लाइट अटेंडेंट के साथ हाथापाई कर दी। यह घटना स्काइवेस्ट एयरलाइन की उड़ान संख्या 3612 में हुई, जो नेब्रास्का के ओमाहा शहर से डेट्रायट जा रही थी। इससे अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया। बाद में विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

इंग्लैंड में 17 साल के गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, 4 ओवर में ही आधी टीम को भेजा पवेलियन

कब हुई घटना?

बताया जा रहा है कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम करीब 5:30 बजे हुई, जब विमान ने ओमाहा से उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद 23 वर्षीय एक यात्री ने अचानक आक्रामक व्यवहार करना शुरू कर दिया। पायलट ने स्थिति को गंभीर मानते हुए तुरंत सिडार रैपिड्स के पूर्वी आयोवा एयरपोर्ट टावर से संपर्क किया और आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के साथ पायलट की बातचीत में बताया गया, “वह यात्री अभी फ्लाइट अटेंडेंट से लड़ रहा है और आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा है।” पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय से विमान को सुरक्षित रूप से सिडार रैपिड्स एयरपोर्ट पर उतारा गया।

पुलिस ने यात्री को किया गिरफ्तार

विमान के लैंड करते ही स्थानीय पुलिस ने उक्त यात्री को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान ओमाहा निवासी 23 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ संभावित संघीय आरोपों की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। स्काइवेस्ट एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “हम अपने चालक दल की तत्परता की सराहना करते हैं, जिन्होंने परिस्थिति को नियंत्रण में रखा और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

चेहरे-हाथ को जलाया, पत्नी को कई दिन तक बंधक बनाकर रखा था, पति गिरफ्तार

घटना से दहशत में यात्री

विमान को बाद में उसी रात सुरक्षित रूप से डेट्रायट के लिए रवाना किया गया।” इस घटना ने अमेरिका में हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंताएं बढ़ा दी हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा मानकों की समीक्षा और सख्ती आवश्यक है।

- Advertisement -
Latest News

पश्चिमी जर्मनी के एक मेले में आतिशबाजी बनी आफत, हादसे में 19 लोग झुलसे

बर्लिन: जर्मनी के पश्चिमी शहर डसेलडोर्फ में आयोजित एक मेले में आतिशबाजी उस वक्त आफत में बदल गई, जब इसकी चपेट में...

More Articles Like This