बिहार के नवादा जिले में पुलिस ने अजीबोगरीब ठगी का मामला उजागर किया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान होंगे। पुलिस ने बताया कि महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के लिए 5 लाख रुपये और नहीं कर पाने पर 50 हजार रुपये की नौकरी देने का वादा करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव के बधार में पुलिस को साइबर अपराधियों का जमावड़ा लगने की सूचना मिली थी। नवादा पुलिस ने ट्विटर के जरिए बताया कि गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधियों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है।