Tuesday, July 1, 2025

Amazon ने लॉन्च की स्टाइलिश डिजाइन वाली Alexa इनेबल्ड Smart Clock, अभी मिल रही सस्ते में

Must Read

Amazon ने भारत में अपने प्रोडक्ट्स की रेंज बढ़ा दी है. उन्होंने Echo Spot लॉन्च किया है, जो एक Alexa-enabled स्मार्ट अलार्म क्लॉक है. इसमें कस्टमाइजेबल डिस्प्ले, अच्छा साउंड और स्मार्ट होम के फीचर्स हैं. नए Echo Spot में रंगीन डिस्प्ले, कस्टमाइज़्ड क्लॉक फेस और नए अलार्म साउंड्स मिलेंगे. इसके छोटे से डिस्प्ले पर आप आसानी से समय, मौसम और गाने का नाम देख सकते हैं.

 

Echo Spot दो रंगों – ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध है. लिमिटेड समय के लिए आप इसे ₹6,449 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ऑफर खत्म होने के बाद इसकी कीमत ₹8,999 हो जाएगी. आप इसे Amazon.in, Blinkit, और Croma के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

 

Amazon Echo Spot features

Amazon Echo Spot एक स्मार्ट अलार्म क्लॉक है, जिसका डिज़ाइन बहुत अच्छा है. इसमें 2.83 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है. आप डिस्प्ले के लिए छह अलग-अलग रंग – ऑरेंज, वायलेट, मैजेंटा, लाइम, टील और ब्लू चुन सकते हैं. आप अलग-अलग क्लॉक फेस भी चुन सकते हैं. आप अपने मनपसंद गाने या संगीत पर अलार्म सेट कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं ‘Alexa, 7 बजे के लिए डेवोशनल सॉन्ग्स पर अलार्म सेट कर दो.’ आप ऑरोरा, डेब्रेक, एंडेवर और फ्लटर जैसे नए अलार्म साउंड्स से भी जगा सकते हैं.

 

Amazon Echo Spot में एक अच्छा साउंड सिस्टम है, जिसमें 1.73 इंच का फ्रंट-फायरिंग स्पीकर लगा है. आप एलेक्सा से कहकर Amazon Music, Apple Music, Spotify और JioSaavn जैसे प्लेटफॉर्म से संगीत, पॉडकास्ट और ऑडियोबुक चला सकते हैं (सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ सकती है). आप Echo Spot को अपने घर के स्मार्ट डिवाइस से भी जोड़ सकते हैं और एलेक्सा रूटीन सेट करके अपने रोजमर्रा के कामों को आसान बना सकते हैं.

आप एलेक्सा से कहकर दूसरे एलेक्सा डिवाइस पर ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं, घर में अनाउंसमेंट कर सकते हैं या घर के दूसरे एलेक्सा डिवाइस पर ऑडियो ड्रॉप-इन कर सकते हैं. इस डिवाइस में कई तरह के प्राइवेसी कंट्रोल दिए गए हैं. इसमें माइक्रोफोन ऑन/ऑफ बटन है और आप अपने वॉइस रिकॉर्डिंग्स को देख और डिलीट भी कर सकते हैं.

- Advertisement -
Latest News

धूमधाम से मनाया जाएगा नवीन जिंदल का जन्मदिन

रायगढ़। जिंदल स्टील एंड पॉवर समूह के चेयरमैन नवीन जिंदल का जन्मदिवस इस वर्ष खास तरह से मनाया जाएगा।...

More Articles Like This