Thursday, March 13, 2025

नहीं संभल रहा बाजार, अच्छी शुरुआत के बाद बिगड़ी चाल, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का…क्या कोरोना काल की याद दिला रहा चीनी वायरस HMPV ?

Must Read

Share Market fall: भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर से बड़ी गिरावट की ओर बढ़ने लगा है. सेंसेक्स आज फिर से तेजी से साथ खुला, लेकिन उस तेजी के बरकरार नहीं रख सका. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही दिन चढ़ने के साथ गिर गए. सेंसेक्स अब तक 512 अंक गिरकर 77687 पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी ने गिरावट का शतक लगा लिया है और 153 अंकों के नुकसान के साथ 23554 अंक पर पहुंच गया है.

 

इस हफ्ते अब तक शेयर बाजार के लिए कुछ खास नहीं रहा. सोमवार को आया भूचाल बुधवार को भी बाजार पर दिख रहा है. ये गिरावट एक बार फिर से लोगों को कोविड काल की याद दिला रहा है. चीन में फैले इस वायरस के बाद अब भारत में भी HMPV वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. अब तक इस वायरस के 8 मामले सामने आ चुके हैं. मार्केट एक्सपर्ट की माने तो इस वायरस ने शेयर बाजार के पहले से कमजोर सेंटीमेंट को और हिला दिया है.  इस वायरस के बढ़ते मामले के साथ ही बाजार पर बिकवाली हावी हो गई है.

बाजार में डर का मौहाल क्यों 

कई निवेशक इस वायरस का असर बाजार पर बता रहे हैं. नए वायरस के चलते शेयर बाजार में घबराहट की स्थिति बनी हुई है. निवेशक पैनिक सेलिंग कर रहे हैं. लोगों को कोविड काल में बाजार का हाल याद आ रहा है. हालांकि कई जानकारों का ये भी कहना है कि HMPV वायरस उतने गंभीर नहीं है, इसलिए निवेशकों को डरने की जरूरत नहीं है. वायरस के साथ ही विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार पर नकारात्मक असर डाला है. वहीं कंपनियों की तिमाही के नतीजों से पहले निवेशक संभल रहे हैं.

बाजार कर रहा बेहाल   
विदेशी कोष की निकासी के कारण शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई.  विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई.  इसके अलावा, प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस बृहस्पतिवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा भी करेगी, जिससे पहले निवेशक सतर्क हो गए हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 236.42 अंक गिरकर 77,962.69 अंक पर आ गया.

इन शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान  

एनएसई निफ्टी 62.45 अंक की गिरावट के साथ 23,645.45 अंक पर आ गया.  सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे.

 

ये शेयर तेजी में
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त में रहे. आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,491.46 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Latest News

अंबानी के ल‍िए चैलेंज बनेगा अडानी का नया प्‍लान! थाइलैंड की इस कंपनी से क‍िया करार

Indorama Resources Ltd: साल 2025 में गौतम अडानी का प्‍लान मुकेश अंबानी के ल‍िए मुसीबत बन सकता है. जी...

More Articles Like This