Thursday, July 31, 2025

गांव में तनाव और डर का माहौल : घरों के सामने मिले कठपुतली, नींबू और पीला चावल, दहशत में ग्रामीण, थाने में की शिकायत

Must Read

बालोद : ग्रामीणों की सांसे उस वक्त थम गई, जब सुबह-सुबह लोगों की नींद खुली और घरों के सामने उन्होंने एक कठपुतली, नींबू बंधन, पीला चावल सहित अन्य वस्तुएं देखी. इससे गांव में तनाव और डर का माहौल है. लोग घरों से ही नहीं निकले. यह बात पूरे गांव में फैली तब लोग एक जगह इकट्ठे हुए. ग्रामीणों ने थाने में मामले की शिकायत की है. पूरा मामला बालोद जिले के अंगारी गांव का है.

दरअसल सावन का महीना है और कहा जाता है कि इस महीने में राक्षसी ताकतें अपने चरम पर होती है. कुछ इसी बात को लेकर इस गांव के लोग सहमे हुए हैं. ग्रामीण एक जगह इकट्ठे हुए और इसका तोड़ निकालने के बारे में सोच रहे हैं. बात अब थाने तक भी पहुंच चुकी है.

लोग थाने में पूरे मामले की जानकारी देने पहुंचे हैं. सावन के महीने में लोग इस बात को लेकर काफी भयभीत हैं कि आखिर ऐसा कृत्य किसने किया है और क्यों किया है.

- Advertisement -
Latest News

दामाद के आने की खुशी में ससुराल में बना था चिकन, खाने से दो की मौत

कोरबा : जिलें में दो दिन पहले जहां एक कुँए के धसकने से एक ही परिवार के तीन लोगों...

More Articles Like This