Saturday, November 15, 2025

करंट देकर युवक की हत्या, पहली पत्नी पर शक

Must Read

बलरामपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भनोरा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है युवक के हाथ और पर दोनों बंधे हुए हैं और करंट लगने से उसकी मौत हुई है। युवक की लाश उसके पहले पत्नी के घर में मिली है युवक ने दो शादियां की थी। फिलहाल पुलिस की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं युवक के साथ बर्बरता कर उसकी हत्या करने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

ED की छापेमारी छग में 18 जगहों में जारी, मेडिकल सप्लाई घोटाला में एक्शन

मृतक युवक का नाम मनोज गुप्ता है और उसकी उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है। दूसरी शादी करने के बाद उसकी पहली पत्नी के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। बीती रात को वह अपनी पहली पत्नी के घर में ही किसी मामले को लेकर गया हुआ था इस दौरान आज उसकी लाश उसी के घर में मिली है जहां उसके दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे।युवक को करंट भी लगाया गया है पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This