Friday, September 19, 2025

रेस्टोरेंट का अपशिष्ट सड़क में फेंका गया था, सील की कार्रवाई

Must Read

रायपुर- राजधानी रायपुर में स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महापौर मीनल चौबे, जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और निगम आयुक्त विश्वदीप के नेतृत्व में निरंतर प्रयास जारी हैं. हाल ही में, तेलीबांधा मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर कचरा फेंकने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर ने नगर निगम को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए.

साढ़े तीन साल की बच्ची ने ‘राधे-राधे’ बोला तो प्रिंसिपल ने मुंह में टेप चिपकाकर पीटा

जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने रात्रि भ्रमण के दौरान तेलीबांधा मार्ग पर गंदगी की शिकायत मिलने पर स्वयं स्थिति का जायजा लिया. उनके निर्देश पर निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निवेश की टीम को औचक निरीक्षण का आदेश दिया. जांच में पाया गया कि ला तंदूरी रेस्टोरेंट (La Tandoori) द्वारा सड़क पर कचरा फेंका जा रहा था और आवश्यक दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए गए. इसके चलते रेस्टोरेंट को तत्काल सील कर दिया गया.

Aaj Ka Rashifal 1 August 2025: अगस्त का पहला दिन 4 राशियों के लिए रहेगा शानदार, माता लक्ष्मी की कृपा से होगा धन लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल

साथ ही, तेलीबांधा मार्ग पर स्थित एस के ट्रेडिंग कबाड़ी दुकान को भी नगर पालिका निगम अधिनियम का उल्लंघन और दस्तावेजों की कमी के कारण सील किया गया. निगम की टीम में स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह, जोन 3 नगर निवेश उप अभियंता अक्षय भारद्वाज, जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन कुमार तांडी और स्वच्छता निरीक्षक श्री गिरिजेश तिवारी शामिल थे.

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This