Friday, September 19, 2025

ड्राइवर के प्राइवेट पार्ट को लात मारते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, सड़क में लेटाकर पीटा

Must Read

कांकेर- नेशनल हाईवे 30 में रविवार की दोपहर एक ट्रेलर चालक ने केशकाल घाट में बस को ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर सहित भाग निकला जिसे 50 किलोमीटर तक पीछा करके चारामा के पास पकड़ा गया। लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रेलर चालक को ट्रेलर में चढ़कर लोग मारते रहे जिसके बाद चारामा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ट्रेलर से नीचे उतारते ही चालक पर थप्पड़ बरसा दिया। इसके बाद उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मियों और मौके पर मौजूद लोगों को जैसे चालक को पीटने का लाइसेंस मिल गया।

महादेव सट्टा एप से जुड़े शेयर ब्रोकर गोविंद केडिया की जमानत याचिका खारिज, एप प्रमोटरों में एक है आरोपी

पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। चालक के प्राइवेट पार्ट पर भी लात मारी गई। चालक चीखता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और लोगों को तरस नहीं आया। एक पुलिसकर्मी चालक का बाल पकड़कर बीच सड़क खींचते भी नजर आ रहा है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस पर मॉबलिचिंग के आरोप लग रहे हैं।

CG Breaking News : राजस्व मंत्री के आश्वासन के बाद तहसीलदारों-नायाब तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित, इन 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे थे आंदोलन

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने जांच बैठा दी है। एसडीओपी मोहसिन खान का कहना है कि वीडियो देखने के बाद मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्यवाही भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि चालक नशे में भी नहीं था। घाट में बस के पिछले हिस्से से ट्रेलर की भिड़ंत हुई थी, जिसके बाद चालक डर गया और ट्रेलर लेकर भागने लगा।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This