Friday, September 19, 2025

आर्मी कट बाल कटवा कर स्कूल जाना छात्र को पड़ा भारी शिक्षक ने छात्र को पीटा और स्कूल से किया बाहर

Must Read

रायगढ़। आर्मी कट बाल कटवाकर स्कूल पहुंचे छात्र से शिक्षक के द्वारा मारपीट करने और स्कूल से बाहर खदेड़ने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र के पिता ने इस मामले में जिला मुख्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए संबंधित शिक्षक पर उचित कार्रवाई की मांग उठाई है।
मिली जानकारी के अनुसार फरसराम बंजारा पिता हेतराम बंजारा, निवासी करपीपाली ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और बताया कि अपने पुत्र दीपक बंजारा जो करपिपाली प्राथमिक शाला में पढ़ता है वह नित्य की तरह 15 जनवरी को स्कूल गया था, लेकिन स्कूल में प्रधान पाठक टेकराम साहू ने बाल कटवाने को लेकर उस पर अमानवीय व्यवहार किया। प्रधान पाठक ने बच्चें को धक्का मारा और पिटाई करते हुए उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया। इसके बाद प्रधान पाठक ने यह भी कहा कि बच्चा स्कूल फिर से न आए। बच्चे ने घर आ कर घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी।इस घटना के बाद, फरस राम बंजारा ने 112 को काल कर बुलाया उसे खरसिया थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई ।
खरसिया थाने में शिकायत के बाद जब दीपक को फिर से स्कूल भेजा गया, तो शिक्षक ने उसे गाली-गलौज करते हुए डरा-धमका कर परेशान किया। आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर छात्र के माता पिता ने डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा को कार्रवाई करने न्याय दिलाने तथा स्कूल में छात्र के अध्ययन में व्यवधान न हो इसके लिए प्रधान पाठक को हटाकर उचित कार्रवाई की मांग की है। वही समीर बड़ा ने उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
बच्चे के माता पिता के अनुसार उक्त बालक बचपन से ही सेना में जाने की मंशा पाले हुए हैं,इस लिए वह आर्मी कट बाल कटवाना ज्यादा पसंद करता है लेकिन उसे क्या पता की उसी का शिक्षक उसे प्रताड़ित करेगा स्कूल से बाहर कर देगा ।ऐसे में जिसमें देश भक्ति की ललक है वह बालक स्कूली शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो जाय तो यह लोकतांत्रिक आजाद भारत की कैसी शिक्षण व्यवस्था है।यह चिंतन का विषय है। हमारे संवाददाता ने जब जिला शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में बात की उन्होंने बताया कि वह बाहर है और कल लौटने पर मामले की जांच कराई जाएगी।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This