नशे के खिलाफ एकजुट हुईं महिलाएं, रैली निकाल कर युवाओं को किया जन जागरूक
नशे से बर्बाद होते परिवार एवं जिंदगियों को बचाने के लिए रैली के माध्यम से दिया संदेश
आज बरमकेला ब्लॉक के बोईरडीही पंचायत के सैकड़ों महिलाएं ग्राम पंचायत में एकत्रित होकर नशा मुक्त बनाने के लिए गांव में जन जागरुकता अभियान चलाया गया।
गांव की महिलाओं ने एकजुट होकर न केवल शराब की बिक्री पर रोक लगाने की अपील की, बल्कि ग्रामीणों को इसके दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक किया।
महिलाओं ने गांव के मुख्य मार्गों पर रैली निकालते हुए नारे लगाए और लोगों से आग्रह किया कि वे न तो शराब बेचें और न ही इसका सेवन करें। उनका कहना है कि शराब के कारण परिवारों में आर्थिक तंगी, घरेलू हिंसा और समाज में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने शराबबंदी को एक आवश्यक कदम बताते हुए कहा कि इससे न केवल परिवारों का भविष्य सुधरेगा, बल्कि गांव का माहौल भी सकारात्मक बनेगा।
महिलाओं का यह रैली न केवल उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों का प्रतीक है, बल्कि समाज में बदलाव की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है।
विनिता नायक उपसरपंच ने कहा कि आज नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया, इस तरह से रैली के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान का संचालन कर। सभी लोगों को नशे के दुष्परिणामों को सभी जानते हैं इसके बावजूद भी कुछ लोग उसे छोड़ नहीं पाते हैं तो हमारा यही सबसे अनुरोध रहेगा कि इसके दुष्परिणामों को समझते हुए सभी लोग धीरे-धीरे जो भी नशे के गिरफ्त में है वे इससे दूर होने का प्रयास करें और अपने परिवार के लिए भी और एक समाज के लिए भी एक सकारात्मक माहौल निर्माण करने में अपनी भूमिका निभाएं।इस अवसर पर विनिता नायक उपसरपंच बोईरडीही ,अमृता चौहान संरक्षण समिति सदस्य ,तोषनी साहू सक्रिय महिला सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।