बरमकेला/नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, और जल्द ही आचार संहिता लगने की संभावना जताई जा रही है। नगर पंचायत बरमकेला में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में चुनावी रणनीति बनाने और जनसंपर्क तेज करने में जुट गए हैं।
श्रीमती सत्यभामा मनोहर नायक, जो कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्य हैं, बरमकेला नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। नगर पंचायत में एलडरमेन रह कर कार्य कर चुके हैं। साथ ही लंबे समय से क्षेत्र में सामाजिक, राजनीतिक, और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाती आ रही हैं। उन्होंने अपने कार्यों से जनता के बीच एक मजबूत पहचान बनाई है।
लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान श्रीमती सत्यभामा नायक ने पार्टी के प्रचार-प्रसार अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।