Wednesday, July 2, 2025

यात्री ट्रेनों में उपद्रव व पैसों की मांग करने वाले 3 किन्नर को रायगढ़ रेसुब ने किया गिरफ्तार

Must Read

रायगढ़। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट की विशेष टीम ने शनिवार 18 जनवरी 2025 को यात्रियों को परेशान करने वाले किन्नरों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने से यात्रियों को परेशान और तंग करने वाले ऐसे लोगो मे हड़कंप मच गया है।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में उप नि संजय कुमार,उप नि अखिल सिंह व बल सदस्यों के द्वारा यात्री ट्रेनों में उपद्रव,अश्लील हरकते एवं पैसों की मांग करने वाले 3 किन्नर नाम व पता-पारी किन्नर,गुरु-रजिया,उम्र 23 वर्ष पता-राज किशोर नगर जिला-बिलासपुर,सपना किन्नर,गुरु-रजिया,उम्र-30 वर्ष, पता-राज किशोर नगर जिला-बिलासपुर,सलोनी किन्नर, गुरु-संगीता,उम्र-32 वर्ष,पता-राज किशोर नगर जिला-बिलासपुर को गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट में लाया गया तीनों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा- 145,146,147 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

- Advertisement -
Latest News

शराब घोटाला : दो किश्त में 20 करोड़ प्रतिमाह ले रहा था कांग्रेसी नेता

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में बड़े अहम और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ईओडब्ल्यू के...

More Articles Like This