Friday, September 19, 2025

इतिहास रचने के बाद वतन लौटे शुभांशु, PM से मुलाकात से लेकर जानें क्या-क्या हैं कार्यक्रम

Must Read

नई दिल्ली- भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का रविवार तड़के दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ. रविवार की रात शुभांशु भारत वापस लौटे, उनकी अगवानी के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एयरपोर्ट पहुंचीं थी. भारी संख्या में आम लोग भी तिरंगा लेकर शुभांशु के स्वागत के लिए नजर आए.

YouTuber एल्विश यादव के घर सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे बदमाश, CCTV खंगाल रही पुलिस

शुभांशु शुक्ला ने दो हफ़्ते से ज़्यादा समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में गुज़ारा है. आईएसएस पहुंचने वाले वो पहले भारतीय हैं. अमेरिका से जब वो भारत के लिए वापसी कर रहे थे, तब एक पोस्ट में उन्होंने अपनी भावनाएं उकेर दीं थी. उन्होंने कहा कि वापस लौटते हुए एक तरफ़ परिवार, दोस्तों और देशवासियों से मिलने की ख़ुशी भी है तो दूसरी तरफ़ मिशन में साथ काम करने वाले बेहतरीन दोस्तों को छोड़कर वापस लौटने का दुख भी है.

25 अगस्त को लखनऊ जाएंगे

माना जा रहा है कि सोमवार को शुभांशु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. सोमवार को ही लोकसभा में शुभांशु के सफल अंतरिक्ष मिशन के आधार पर भारत के अंतरिक्ष की तरफ़ उठाए गए कदमों पर विशेष चर्चा होगी. इसके बाद 22 अगस्त को वो दिल्ली में नेशनल स्पेस डे के मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे. दिल्ली में ये सारे कार्यक्रम करने के बाद शुभांशु 25 अगस्त को अपने गृह जनपद लखनऊ आयेंगे.

लखनऊ में शुभांशु शुक्ला के ज़ोरदार स्वागत की तैयारी है. बताया जा रहा है कि शुभांशु सुबह क़रीब 8.30 बजे लखनऊ आयेंगे. लगभग नौ बजे वो सजी धजी गाड़ी में सवार होकर निकलेंगे तो रोड शो जैसी उनकी यात्रा में जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा. सुबह दस बजे वो अपने स्कूल सीएमएस में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पहुंचेंगे. संभव है इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.

CG NEWS: बेटे ने चुराया था 2 लाख के जेवरात, खुलासे से पिता और परिजन हैरत में पड़े

अब गगनयान मिशन की तैयारी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले शुभांशु इंडियन एयरफोर्स में पायलट हैं. ग्रुप कैप्टेन के पोस्ट पर रहते हुए उन्होंने एस्ट्रोनॉट बनने की सफ़ल कोशिश की. भारत के गगनयान मिशन से जुड़े शुभांशु का चयन ऐक्सियम-4 के लिए भी हुआ. लगभग सवा साल की बेहद कठिन ट्रेनिंग के बाद वो अपने तीन अन्य अंतरिक्षयात्रियों के साथ आईएसएस पहुंचे. लगभग 18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद वो सुरक्षित धरती पर वापस लौट आए. अब उनके अनुभव का इस्तेमाल भारत के गगनयान मिशन में किया जाएगा.

- Advertisement -
Latest News

18 September Horoscope : इस राशि के जातकों के कारोबार में हो सकती है वृद्धि, जीवनसाथी का मिलेगा साथ …

मेष राशि- आज का दिन मेष राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. सेहत का ध्यान रखने की जरूरत...

More Articles Like This