महिला समन्वय रायगढ़ द्वारा सेवा भारती समिति के मार्गदर्शन में 01 अगस्त 2025 से 08 अगस्त 2025 तक अखंड ऊं नमः शिवाय मंत्र जाप का आयोजन समलेश्वरी मंदिर प्रांगण, राजा महल के पास किया जा रहा हैl कार्यक्रम को भव्यता देने महिला समन्वय की पूरी टीम जुटी हुई हैl
हरेली पर्व छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और प्रकृति से जुड़ाव का उत्सव है: CM साय
सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत कुछ विशेष आयोजन किए गए हैं जिनमें
1) 01 अगस्त शुक्रवार को मुख्य यजमान जोड़े द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ रुद्राक्ष शिवलिंग की स्थापनाl
2) 02 अगस्त को *साध्वी प्रज्ञा जी* द्वारा महिलाओं एवं युवतियों को विशेष बौद्धिक संबोधन।
3) 04 अगस्त सावन मास के अंतिम सोमवार को 101 मातृशक्तियों द्वारा पार्थिव शिवलिंग बनाकर विशेष पूजा अर्चना
4) 07 अगस्त को *पूर्णाहुति* के साथ कार्यक्रम का समापन एवं 08 अगस्त श्रद्धालुओं को *अभिमंत्रित रुद्राक्ष* का वितरण प्रमुख हैं l
दुकान का ताला तोड़कर चोरी, नागपुर से 4 आरोपी गिरफ्तार, 87 मोबाइल, 20,000 कैश और दो एक्टिवा जब्त
कार्यक्रम का उद्देश्य पवित्र सावन मास में रायगढ़ एवं आसपास के श्रद्धालुओं की शिव भक्ति के वातावरण को देखकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैl इस कार्यक्रम के माध्यम से हम हमारी भारतीय परंपराओं एवं संस्कारों से जुड़े रहेंगे एवं रायगढ़ शहर की सभी सामाजिक संस्थाएं सभी समाज एवं वर्ग के लोग एक ही मंच पर एक साथ शिव भक्ति में दिखाई देंगे l
कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र-
स्नेहा तिवारी-9165202415
सुजाता साहू-7406237399
विनीता अग्रवाल-7000623369
अमृता सांवरिया-7999707886
किरण चौहान-7389478398
समिति आप सभी से आग्रह करती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनावे एवं पुण्य के भागी बने।






