Friday, September 19, 2025

CG में भीषण सड़क हादसा : बोलेरो-कार की टक्कर में दो युवकों की जिंदा जलकर मौत, एक युवक ने बचाई जान

Must Read

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किलेपाल के पास देर रात करीब 1 बजे बोलेरो और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए और देखते ही देखते जलकर खाक हो गए।

12 September Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति रहेगी अच्छी, सोच समझकर लें धन से जुड़े फैसले, जानिए अपना राशिफल …

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के दौरान कार में तीन युवक सवार थे। टक्कर के बाद अचानक आग भड़क उठी। इस बीच एक युवक समय रहते कार से बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन दो युवक वाहन में ही फंसे रह गए और जिंदा जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This