Tuesday, July 1, 2025

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए सब-कलेक्टर, आवास पर नोटों के बंडल देख विजिलेंस टीम के उड़े होश

Must Read

ओडिशा – ओडिशा के कलाहांडी जिले के धर्मगढ़ के सब-कलेक्टर धिमन चकमा को रविवार को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उन पर एक स्थानीय व्यवसायी से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने का आरोप है। यह राशि 20 लाख रुपये की कुल मांग का पहला हिस्सा बताया जा रहा है। धीमन चकमा 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं।

CG BREAKING – नक्सलियों के IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरीपुंजे शहीद, TI और SDOP घायल

विजिलेंस टीम ने छापा मारा

जानकारी के मुताबिक, धीमन चकमा ने पीड़ित व्यवसायी को उनके सरकारी निवास पर बुलाया और 10 लाख की रिश्वत ली। नोटों की संख्या कुल 26 बंडल थी, जिनमें 100 रुपये और 500 रुपये के नोट शामिल थे। उन्होंने अपने हाथों से नोटों की गिनती की और उन्हें ऑफिस टेबल की ड्रॉवर में रख दिया। बाद में, जब विजिलेंस टीम ने छापा मारा, तो उनके हाथ और ड्रॉवर दोनों से केमिकल टेस्ट में रिश्वत की पुष्टि हुई।

घर से 47 लाख की नकदी बरामद

विजिलेंस की टीम ने जब उनके सरकारी निवास की तलाशी ली, तो वहां से और 47 लाख की नकदी बरामद हुई। अब तक की कुल बरामद राशि 57 लाख तक पहुंच चुकी है। फिलहाल, तलाशी की कार्रवाई जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।

चिंतन शिविर 2.0 – योगाभ्यास के साथ दूसरे दिन की शुरुआत, CM साय और मंत्रियों ने किए विविध आसन

छापेमारी और जांच अभी जारी

इस मामले में विजिलेंस सेल थाने में केस नंबर 6/2025 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 7 और 2018 के संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी और जांच अभी जारी है और जल्द ही और भी खुलासे होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

- Advertisement -
Latest News

Mangalwar Upay: मंगलवार को पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप, बजरंग बली दूर कर देंगे सभी कष्ट

मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित किया गया है। इस दिन बजरंग बली का सुमिरन करने मात्र से...

More Articles Like This