Friday, September 19, 2025

डीजल चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का फिल्मी स्टाइल में पर्दाफाश, स्कॉर्पियो से पुलिस पर जानलेवा हमला

Must Read

जांजगीर-चांपा। पुलिस ने खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले अंतर-जिला डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। शिवरीनारायण पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 1 स्कार्पियो वाहन, 1280 लीटर डीजल और चोरी के अन्य उपकरण जब्त किए। इस गिरोह द्वारा चोरी किए गए डीजल की कुल कीमत लगभग 14 लाख रुपये बताई जा रही है।

31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य, हिड़मा सहित 43 नक्सली मोस्ट वांटेड लिस्ट में

गिरोह की कार्यप्रणाली

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह जांजगीर-चांपा, सक्ती और रायगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग में खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करता था। गिरोह ट्रकों की टंकी का ताला तोड़कर पाइप और जरीकेन की मदद से डीजल निकालता था। चोरी किए गए डीजल को कुछ सदस्य खरीदने वालों को बेचते थे।

गिरफ्तार आरोपी

  • दिलेश कुमार कुर्रे, पिता सुंदरिका कुर्रे, उम्र 25 साल, निवासी बिरगहनी, थाना बलौदा

  • अन्नू सांड़े, पिता ज्ञानदास सांड़े, उम्र 25 साल, निवासी डोंगरी, थाना बलौदा

  • विजय कुमार साहू, पिता बलभद्र प्रसाद साहू, उम्र 35 साल, निवासी तनौद, थाना शिवरीनारायण

दो अन्य आरोपी अर्जुन रात्रे और बिरेंद्र पटेल मौके से फरार हैं।

पुलिस की कार्रवाई

डीजल चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अम्बुश लगाकर गिरोह को घेरा। इस दौरान ट्रैक्टर चालक और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने स्कार्पियो वाहन को रोकने की कोशिश की। वाहन में बैठे चार लोगों में से दो को मौके पर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने मेमो में चोरी की पूरी जानकारी दी।

जब्ती गई सामग्री

  • 1 स्कार्पियो वाहन (कीमत लगभग 12 लाख रुपये)

  • 1280 लीटर डीजल (कीमत लगभग 1.32 लाख रुपये)

  • चोरी करने के उपकरण जैसे पाइप, रॉड और जरीकेन

  • 2 मोबाइल फोन

- Advertisement -
Latest News

18 September Horoscope : इस राशि के जातकों के कारोबार में हो सकती है वृद्धि, जीवनसाथी का मिलेगा साथ …

मेष राशि- आज का दिन मेष राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. सेहत का ध्यान रखने की जरूरत...

More Articles Like This