Friday, September 19, 2025

छत्तीसगढ़ में हाथियों का कहर, मशरूम बीनने गए युवक पर हमला और गांव में फसलों-घरों को पहुंचाया नुकसान

Must Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों से हाथियों के उत्पात की खबर सामने आई है। मरवाही के कोटमी खुर्द जंगल में एक युवक पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सरगुजा जिले के उदयपुर वन परीक्षेत्र में 12 हाथियों का झुंड पहुंच गया है, जिसने घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

युवक पर हाथी ने किया हमला

मरवाही वनमंडल के कोटमी खुर्द जंगल में युवक मोहर सिंह पुटू और मशरूम बीनने गया था। इसी दौरान अचानक उसका सामना हाथी से हो गया। हाथी को देखकर वह जान बचाने के लिए भागने लगा, लेकिन रास्ते में किसी पेड़ या अन्य चीज से टकराकर गिर पड़ा। तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया।

IAS से हीरो और फिर बने राजनेता, गांव के इस शख्स ने हर बार चुनी नई राह, नौकरी, सिनेमा और नेतागिरी में हुए हिट

हमले में मोहर सिंह का पैर टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि अचानकमार टाइगर रिजर्व से एक हाथी बीते दिनों मरवाही वनमंडल के जंगल की सीमा में प्रवेश किया है। माना जा रहा है कि इसी हाथी के हमले से युवक घायल हुआ है। फिलहाल युवक का इलाज जारी है। वन विभाग ने मामले की जानकारी ली है और मुआवजा संबंधित कार्यवाही की जा रही है।

हाथियों के दल मचाया उत्पात

इधर सरगुजा जिले के उदयपुर वन परीक्षेत्र में 12 हाथियों का दल पहुंच गया है। हाथियों ने घाट बर्रा और फतेपुर क्षेत्र में घरों को नुकसान पहुंचाया और फसलें रौंद दी। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार यह दल सुरजपुर प्रेमनगर की ओर से लौटा है। वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी हुई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This