Sunday, July 20, 2025

ED ऑफिस में बेटे चैतन्य से मिलने पहुंचे भूपेश बघेल, परिवार भी रहा साथ

Must Read

रायपुर: पूर्व सीएम भूपेश बघेल बेटे चैतन्य बघेल से मिलने ED ऑफिस पहुंच चुके हैं। पूर्व सीएम के साथ उनकी बेटी और बहु भी है। बता दें कि चैतन्य बघेल को 22 जुलाई तक ED ने अपनी रिमांड पर लिया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के ED ऑफिस के एक कमरे में चैतन्य को बंद कर रखा गया है। जहां अधिकारी केस से जुड़ी पूछताछ कर रहे हैं। बेटे से मुलाकात के बाद रविवार रात भूपेश बघेल नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

शनिवार (19 जुलाई) को इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई इसमें भूपेश बघेल समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद थे। भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेताओं को जबरन फंसाया जा रहा है।

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक देवेंद्र यादव को फंसाया गया। अब मेरे बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है, जो राजनीति में भी नहीं है। एक तरफ जंगल काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई हो रही है।

- Advertisement -
Latest News

नौकरी निकाली सरकार ने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 56 पदों की मिली स्वीकृति

जशपुर :  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर...

More Articles Like This