Saturday, June 14, 2025

CG – शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Must Read

जशपुर – जिले में लापता बच्चों को खोजने और उन्हें सकुशल उनके परिजनों से मिलाने के लिए चलाया जा रहा “ऑपरेशन मुस्कान” लगातार सफलता की नई इबारतें लिख रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, जो इस अभियान के नोडल अधिकारी भी हैं, के मार्गदर्शन में जशपुर पुलिस अब तक 168 नाबालिक गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर सकुशल उनके परिजनों को सौंप चुकी है। यह उपलब्धि पुलिस विभाग की सतत मेहनत, तकनीकी दक्षता और मानवीय संवेदना का प्रमाण है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस को विगत दो दिनों के भीतर तीन नाबालिक बालिकाओं को खोज निकालने में बड़ी सफलता मिली है। इनमें से एक बालिका को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से, जबकि दो अन्य बालिकाओं को क्रमशः रायगढ़ और तपकरा क्षेत्र से दस्तयाब किया गया।

थाना दुलदुला क्षेत्र की कार्यवाही
थाना दुलदुला क्षेत्र के मामले में, 1 मई 2025 को एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों के अनुसार, बालिका 26 अप्रैल 2025 को बिना किसी को बताए घर से चली गई थी। रिश्तेदारों और आसपास पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों को संदेह था कि किसी व्यक्ति ने बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामले में थाना दुलदुला में गुम इंसान रिपोर्ट व BNS की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की विवेचना और तकनीकी टीम की मदद से पता चला कि बालिका सीहोर (मध्यप्रदेश) में 23 वर्षीय अर्जुन मालवी नामक युवक के साथ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम को सीहोर रवाना किया गया, जहां से बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि उसकी आरोपी अर्जुन से पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर सीहोर बुलाया और फिर वहां ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने आरोपी अर्जुन मालवी के खिलाफ BNS की धारा 84, 64 व पॉक्सो एक्ट की धाराओं 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
थाना पत्थलगांव क्षेत्र की कार्यवाही
वहीं थाना पत्थलगांव क्षेत्र के मामले में, 8 जून 2025 को दो नाबालिक बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। 16 और 15 वर्षीय दोनों सहेलियां 2 जून को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थीं और फिर लौटकर नहीं आईं। परिजनों ने आशंका जताई थी कि उन्हें भी कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया होगा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल गुम इंसान रिपोर्ट व BNS धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस को मुखबिरों से मिली जानकारी, तकनीकी साक्ष्य और परिजनों के सहयोग से पता चला कि एक बच्ची रायगढ़ जिले के एक गांव में है और दूसरी तपकरा क्षेत्र में। तत्परता से कार्य करते हुए पुलिस ने दोनों बच्चियों को दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ में दोनों बच्चियों ने बताया कि वे अपने परिवार से किसी बात को लेकर नाराज होकर घर से चली गई थीं। उनके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी है, और उन्हें परामर्श देने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।
- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ – समय पर दफ्तर पहुंचिए! अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए लागू हुआ नया आदेश

रायपुर - छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थिति को लेकर राज्य सरकार की ओर से नया फरमान...

More Articles Like This