Thursday, July 10, 2025

CG News : भाजपा विधायक मूणत का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का काम किया, पार्टी में गुटबाजी चरम पर…

Must Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत राजनीतिक बयानबाजी से इन दिनों गरमाई हुई है. इस बीच रायपुर पश्चिम से भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस केवल भटकाने का काम करती है, अब इनमें विचारधारा जैसा कुछ नहीं रह गया है. कांग्रेस के भीतर गुटबाजी चरम पर है.

बलरामपुर में बारिश से हाहाकार, गागर नदी उफान पर ! तेज बहाव में अनियंत्रित होकर पुल से गिरा ट्रक

पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल जनता को भटकाने का काम करती है. इनके पास विचारधारा जैसा कुछ नहीं रह गया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूरी तरह हताश हो चुकी है. जब इनकी सरकार थी तो योजना बद्ध तरीके से प्रदेश को लूटने का काम किया गया. गिरोह बनकर प्रदेश का पैसा अपने खजाने में डाला. उन्होंने गुटबाजी पर भी निशाना साधा. विधायक मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी भी चरम पर. कांग्रेस के अधिवेधन में पीसीसी चीफ की तस्वीर तक नही थी. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सिर्फ समाचार की सुर्खियों पर है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आवास एवं पर्यावरण विभाग की ली समीक्षा बैठक

कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत : विधायक राजेश मूणत

किसान-जवान-संविधान सभा और राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे पर विधायक राजेश मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को नकार चुकी है. अब खड़गे जी अपनी जमीन तलाशने के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनका स्वागत है. उनसे आग्रह है कि प्रदेश में उनकी सरकार ने योजना बद्ध तरीक़े से कैसे भ्रष्टाचार किया, वह उस पर भी प्रकाश डालें. कई नेता जेल में है, तो कई फरार हैं. छत्तीसगढ़ के किसान और बेरोजगार युवाओं ने कांग्रेस को नकारा है. कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर उन्हें यहां आत्ममंथन करने की जरूरत.

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर पर दी जानकारी

भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने कार्यकर्ताओं के लिए शिविर का आयोजन करती है. इसी कड़ी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. सरकारी की योजना जनता तक कैसे पहुंच रही है इसकी मॉनिटरिंग करना, अपने आचरण को कैसे रखना है, तीन दिन के प्रशिक्षण शिविर में व्यापक चर्चा होगी.

- Advertisement -
Latest News

अघोर गुरुपीठ में CM विष्णुदेव साय ने गुरु दर्शन किए

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ प्रवास के दौरान ग्राम बनोरा स्थित...

More Articles Like This