Friday, November 14, 2025

CG NEWS: हाथी ने बाइक सवार को दौड़ाया, रायगढ़ में मचा रहा उत्पात

Must Read

रायगढ़: रायगढ़ में आए दिन हाथियों का दल जंगल से निकलकर रोड पर देखा जाता है। जहां एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दल का एक बड़ा हाथी बाइक सवार युवकों को दौड़ाते देखा गया। जिसका वीडियो अब वायरल होने लगा है। रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा रेंज के 26 हाथियों का दल नवापारा-टेंडा के जंगल में विचरण कर रहा है। जहां मंगलवार की शाम को जंगल के रास्ते से दो युवक बाइक से गुजर रहे थे।

तभी उन्होंने नवापारा से भेंगारी मार्ग की तरफ बढ़ रहे हाथियों के दल को देखा और उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। हाथी दल आगे बढ़ रहा था और युवक उनका वीडियो बना रहे थे।तभी दल से निकलकर एक बड़ा हाथी बाइक सवारों को दौड़ाने लगा। हाथी ने काफी दूर तक उन्हें दौड़ाया। जिसका वीडियो बाद में वायरल होने लगा। बताया जा रहा है कि अगर हाथी उनके तक पहुंच जाता, तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

घरघोड़ा रेंज में 26 हाथियों के दल के अलावा छर्राटांगर जंगल में 1 सिंगल हाथी भी विचरण कर रहा है। इससे वन विभाग के द्वारा नवापारा-टेंडा और कटंगडीह गांव में मुनादी कराया गया है। ताकि कोई ग्रामीण अकेले जंगल की ओर न जाए। इसके अलावा लोगों को हाथी से बचाव के उपाए भी बताए जा रहे हैं।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This