Thursday, November 13, 2025

CG News : रहस्यमयी तरीके से उपसरपंच लापता, 36 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, ग्रामीणों में दहशत

Must Read

सक्ति। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत करही के उपसरपंच महेंद्र बघेल रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। 6 सितंबर की रात 10 बजे से वे घर नहीं लौटे। लगातार 36 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

परिजनों ने आसपास खोजबीन और परिचितों से पूछताछ की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो बिर्रा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई
मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से 7 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक उपसरपंच का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

ग्रामीणों की चिंता
लगातार समय बीतने और कोई जानकारी न मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों ने आशंका जताई है कि कहीं उपसरपंच के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।

फिलहाल पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है और उपसरपंच की तलाश में जुटी हुई है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This