Thursday, November 13, 2025

CG: रमन सिंह ने की पीएम मोदी से मुलाकात

Must Read

रायपुर- रमन सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की. उन्होंने बताया, आज दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नव निर्मित भवन लोकार्पण के लिए सादर आमंत्रित किया. प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में हमारी विधानसभा अपने नए भवन में प्रवेश करेगी और इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के कर-कमलों से विधानसभा का लोकार्पण हम सभी विधानसभा सदस्यों के लिए गौरव का दिवस बनेगा.

तीन नए मंत्रियों के लिए गाड़ियों की साफ-सफाई का काम स्टेट गैरेज में शुरू

साय कैबिनेट के तीन नए मंत्रियों के लिए गाड़ियों की साफ-सफाई का काम स्टेट गैरेज में शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल को लेकर लगातार सामने आ रही चर्चाओं के बीच ये कहा जा रहा है कि बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तर हो सकता है. दरअसल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही हलचल के बीच राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को रायपुर के भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. मंत्रीमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा चर्चा है कुछ होने वाला है, लेकिन अभी तक कुछ इनफॉरमेशन नहीं है. लेकिन कुछ तो होने वाला है. ऐसे में राज्यपाल के बयान को एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि बुधवार को मंत्रीमंडल विस्तार हो जाएगा. बुधवार सुबह 11 बजे मंत्री के शपथ की चर्चा भी शुरू हो गई है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 21 अगस्त को विदेश दौरे से पहले मंत्रीमंडल विस्तार की बातें भी कही जा रही थी. ऐसे में चर्चाओं के बीच माना जा रहा है बुधवार को इसकी घोषणा हो सकती है. लेकिन अब तक किसी तरह से आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This