गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में सरकारी शिविर में शराब पीकर पहुंचे सचिव रमेश पुरी ने जमकर हंगामा मचाया. वहां मौजूद लोगों से बदसलूकी भी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. वीडियो में सचिव आसपास खड़े लोगों से झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
ओपन बॉडी बिल्डिंग में राजेश यादव का जलवा, मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब किया अपने नाम
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला मरवाही जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत टिकठी का है, जहां बीते दिनों पंचायत भवन के पास ही कृषि विभाग का शिविर लगा था. इसी दौरान पंचायत सचिव रमेश पुरी शराब के नशे में धुत्त होकर जनप्रतिनिधियों से खूब बहसबाजी की. साथ ही गाली गलौच करने लगा. इसी बीच सरकारी पंचायत कर्मी की ऐसी हालत देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए. किसी ने सचिव की इस हरकतों का वीडियो बना लिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
बस्तर में उभरेगी खेल प्रतिभा – सचिन तेंदुलकर करा रहे 50 गांवों में मैदान का निर्माण
शराबी सचिव के हंगामे को बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना मरवाही पुलिस और विभागीय अधिकारियों को दी. शराबी सचिव के इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां मौजूद जनप्रतिनिधि और लोगों द्वारा शराबी सचिव को समझाने की काफी कोशिश की जा रही, मगर वो किसी की बात नहीं सुन रहा और जोर-जोर से शराब के नशे में धुत्त होकर गाली गलौच कर रहा.