Saturday, June 14, 2025

CG Weather News: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना, जानें IMD का अलर्ट

Must Read

CG Weather News:  छत्तीसगढ़ में तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर है। 11 जून यानी आज से प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की गतिविधि और बारिश बढ़ने की संभावना है। इस दौरान एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मानसून को आगे बढ़ने के लिए 14 जून से अनुकूल परिस्थितियां बनने की संभावना जताई है।.

छोटे भाई ने बड़े भाई की ली जान, प्रॉपर्टी विवाद बनीं वजह, वारदात के बाद आरोपी फरार

मंगलवार शाम को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हुई। लगभग घंटेभर की बारिश से सड़कों में पानी भर गया। रायपुर में तेज आंधी-तूफान हुई। झमाझम बारिश होने से निचले हिस्सों के सड़के तालाब में तब्दील हो गई।

GST विभाग की छापेमारी – रायपुर में 26 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, कारोबारी हिरासत में

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं एक दो जगहों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा 40-50 किमी की रफ्तार से चलने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

आज राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। शाम के समय यहां मौसम में बदलाव हो सकता है। जिसके बाद बारिश की स्थिति बन सकती है।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ – समय पर दफ्तर पहुंचिए! अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए लागू हुआ नया आदेश

रायपुर - छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थिति को लेकर राज्य सरकार की ओर से नया फरमान...

More Articles Like This